ORCHIDS The International School

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 8 – सस्ते का चक्कर

Orchid International School proudly presents the NCERT Solutions for Class 8 Hindi Durva Chapter 8 - Saste Ka Chakkar. These comprehensive solutions, meticulously crafted by our expert social science teachers, will equip you with the knowledge and understanding necessary to excel in your exams. Aligned with NCERT (CBSE) guidelines, these solutions offer detailed explanations and precise answers to all the chapter questions, increasing your chances of success in CBSE exams.

Access Answers to NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 8 – सस्ते का चक्कर

Students can access the NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 8 – सस्ते का चक्कर. Curated by experts according to the CBSE syllabus for 2023–2024, these step-by-step solutions make Maths much easier to understand and learn for the students. These solutions can be used in practice by students to attain skills in solving problems, reinforce important learning objectives, and be well-prepared for tests.

सस्ते का चक्कर

Question 1 :

पता करो-

नीचे तालिका दी गई है। पता करो कि खाने की उन चीज़ों में कौन से पोषक तत्व होते हैं। उसे तालिका में लिखो ।

क्रम संख्या खाने की चीज़ों
(क)  पालक 
(ख)  गाजर 
(ग) दूध 
(घ) संतरा 
(ड) दालें

 

Answer :

क्रम संख्या खाने की चीज़ों पोषक तत्व
(क)  पालक  आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-ए, सी, मैग्निसियम, पोटासियम, ऑक्जेलिक एसिड
(ख)  गाजर  आयरन, विटामिन- ए, सी, के, बी, ताम्बा
(ग) दूध  प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन (विटामिन बी-२)
(घ) संतरा  विटामिन सी
(ड) दालें प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक

 


Question 2 :

मुहावरे की बात –

नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें उपयुक्त मुहावरे भरने से ही वह पूरा हो सकता है। उन्हें पूरा करने के लिए मुहावरे भी दिए गए हैं। तुम सही मुहावरे से वाक्य पूरे करो ।

आग बबूला होना, सकपकाना, दबे पाँव, शामत आना, पीठ ठोकना ।

 

Answer :

क) चोर दबे पाँव घर में घुस आया ।

ख) देर से आने पर मम्मी आग बबूला हो गईं ।

ग) सरसराहट की आवाज़ सुनकर अजय सकपकाया

घ) उधम मचाने पर बच्चों की शामत आ गई ।

ड़) नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की पीठ ठोकी

 


Question 3 :

पाठ से –

(क) नरेंद्र के सारे पैसे क्यों खत्म हो गए?

(ख) अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?

(ग) अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों ?

 

 

Answer :

(क) नरेंद्र के सारे पैसे चूरन, चुस्की और आइसक्रीम लेने में खत्म हो गए । 

(ख) अजय ने नरेंद्र को यह समझाया कि मुझे लगता है कि "लाली पॉप बेचने वाला लाली पॉप   को इसलिए सस्ती बेच रहा है- या तो ये उन्हें कहीं  से चुराकर लाया है या फिर कहीं से नुकसानदेह खराब माल उठा लाया है |" अतः ये लाली पॉप लेना मुझे बिलकुल भी उचित नहीं लगता |

(ग) अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में कहा कि वह ऐसा लड़का है जिसे बाहर की चीज़ें खाना ही उसे पसंद है, उसके चक्कर में पड़कर स्वयं की भी शामत आ जाती है| अतः अजय को नरेंद्र के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए| नरेंद्र जैसा करेगा वैसा ही भरेगा |

 


Question 4 :

क्या होता यदि –

(क) अगर नरेंद्र के पास फीस के पैसे न होते?

(ख) अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता कि इस आदमी से लाली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं |

(ग) अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि “अरे तू घर जा नरेंद्र को जनता नहीं?”

(घ) अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती ?

 

 

Answer :

(क) अगर नरेंद्र के पास फीस के पैसे न होते तो वह लाली पॉप लेने नहीं जाता।

(ख) अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता कि इस आदमी से लाली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं है तो लाली पॉप बेचने वाला आदमी उसे उठाकर नहीं ले जाता|

(ग) अगर अजय तीसरे लड़के की बात मानकर घर चला जाता तो नरेंद्र कभी नहीं मिलता क्योंकि वह लाली पॉप वाला आदमी उसे उठाकर कहीं दूर ले जाता और फिर उसे पकड़ना सभी के लिए बहुत मुश्किल हो जाता |

(घ) अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती तो अजय को पता ही नहीं चलता कि नरेंद्र लाली पॉप बेचने वाले के पीछे गया है और वह उसकी मदद भी नहीं कर पाता | साथ ही नरेंद्र के साथ जो होता वह कल्पना से भी दूर है |

 


Enquire Now